Trupti Mishra (Actress) Wiki : ‘तेरा यार हूं मैं’ और ‘शादी मुबारक’ से नाम कमा चुकी 20 वर्षीय एक्ट्रेस तृप्ति मिश्रा अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है। ऐतिहासिक शो ‘झांसी की रानी’ में काम करना तृप्ति मिश्रा का ड्रीम रहा। एज ए चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में सिनेमा डेब्यू करने वाली तृप्ति फिलहाल आपको कलर्स टीवी के नये शो कयामत से कयामत तक में मैन रोल लीड में नजर आएगी।
इस आर्टिकल में हम तृप्ति मिश्रा की जीवनी, आयु, शिक्षा, नेट वर्थ और बॉय फ्रेंड/अफेयर के बारे में चर्चा करेंगे। तो तृप्ति के बारे में यह सब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ।
प्रारम्भिक जीवन ( Biography )
माया नगरी मुंबई में ही पैदा हुई और पली बड़ी तृप्ति मिश्रा का जन्म 29 सितंबर 2003 को हुआ था। इनके परिवार में इनकी माँ पूजा मिश्रा, पिताजी विजय मिश्रा और एक बहन तृष्टि मिश्रा है।
- पूरा नाम – सुश्री तृप्ति विजय मिश्रा
- पेशा – अभिनेत्री, इन्फुएनसर
- जन्म की तारीख – 29 सितंबर 2003
- आयु – 20 साल (जनवरी 2024 तक)
- जन्म स्थान – मुंबई, महाराष्ट्रा
- पिता का नाम – श्री विजय मिश्रा
- माता का नाम – श्रीमती पूजा मिश्रा
- बहिन का नाम – सुश्री तृष्टि मिश्रा
- गृहनगर – मुंबई, महाराष्ट्रा
- राष्ट्रीयता – भारतीय
- धर्म – हिन्दू धर्म
शिक्षा (Education)
20 वर्षीय तृप्ति मिश्रा फ़िलहाल मुंबई के ही एक स्कूल से अपनी स्कूलिंग कर रही है। हालाँकि इनकी पढ़ाई के बारे में किसी भी प्लेटफॉर्म से हमें ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
फिजिकल उपस्थिति ( Age, Height )
अभिनेत्री तृप्ति मिश्रा की लंबाई 5 फीट 5 इंच है। वह लगभग 50 किलोग्राम का स्वस्थ वजन बनाए रखती हैं। उनकी राशि तुला है। तृप्ति की आंखें गहरे भूरे रंग की हैं तथा उनके बाल कंधे तक लंबे, उछालभरे और काले हैं।
- ऊंचाई – 5 फीट 5 इंच
- वज़न – 50 किग्रा
- राशि – तुला
- चित्र माप – 32-26-34
- आंखों का रंग – गहरा भूरा
- बालों का रंग – काला
करियर ( Carrier )
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में तृप्ति मिश्रा ने अपना डेब्यू कलर्स टीवी के अलौकिक शो चंद्रकांता में एक संक्षिप्त भूमिका के साथ किया। इसके बाद 2019 में वह प्रसिद्ध धारावाहिक झाँसी की रानी, जो भारतीय रानी लक्ष्मी बाई पर आधारित है, में मंजरी के किरदार में दिखाई दी।
उन्हें अपनी इस भूमिका से पहचान मिली और वे लोकप्रिय हो गई। वर्ष 2020 तृप्ति मिश्रा के लिए एक और टर्निंग ईयर रहा। जहां उन्हें एक साथ दो सीरियल में काम करने का मौका मिला। एक शशि सुमीत प्रोडक्शंस के स्टार प्लस टेलीविजन श्रृंखला ‘शादी मुबारक’ में तथा दूसरा सोनी सब टीवी के कॉमेडी शो ‘तेरा यार हूं मैं‘ में।
शादी मुबारक शो में कोठारी परिवार में सबसे छोटी काजल कोठारी के रूप में दिखाई दीं, तो तेरा यार हूं मैं में मुख्य किरदार की सबसे अच्छी दोस्त निर्जरा गुप्ता की भूमिका निभाती हुई नजर आई। 2021 में भी तृप्ति दो शो मोल्लाकी और बालिका वधू 2 में दिखाई दी। मोल्लाकी में वह राधिका के किरदार में तो बालिका वधू 2 में वह कनक चौकसिया की भूमिका में नजर आई।
2022-23 मिश्रा को टीवी सीरियल पलकों की छांव में 2 (Palkon Ki Chhaon Mein 2 ) में सुमन उपाध्याय का किरदार में भी देखा गया। और फ़िलहाल तृप्ति कलर्स टीवी के नये शो कयामत से कयामत तक में मैन रोल लीड में करम राजपाल के साथ काम कर रही है। जो आपको फरवरी में कलर्स और जियो सिनेमा पर देखने को मिलेगा।
नेट वर्थ (net worth / income )
तृप्ति मिश्रा इन कई सीरियल के अलावा ब्रांड एडवर्टाइजमेंट में भी काम कर चुकी है। सोशल मिडिया पर वह परमोशन करते हुए देखी जा सकती है। हालाँकि उनकी कुल नेट वर्थ के आंकड़े अभी तक सार्वजनिक नहीं हुए है।
पति/अफेयर ( Boyfriend / Affair)
तृप्ति मिश्रा का अभी तक किसी भी लड़के के साथ कोई अफेयर भी नहीं चल रहा है। यानि की तृप्ति मिश्रा अभी तक सिंगल है।